हिन्दी साहित्य काव्य संकलन: भए अति निठुर

शनिवार, 25 फ़रवरी 2012

भए अति निठुर

भए अति निठुर - (कवि - घनानंद)

भए अति निठुर, मिटाय पहचानि डारी,

याही दुख में हमैं जक लागी हाय हाय है।

तुम तो निपट निरदई, गई भूलि सुधि,

हमैं सूल सेलनि सो क्योहूँन भुलाय है।

मीठे मीठे बोल बोलि ठगी पहिलें तौ तब,

अब जिय जारत कहौ धौ कौन न्याय है।

सुनी है कै नाहीं, यह प्रगट कहावति जू,

काहू कलपायहै सु कैसे कल पायहै॥


सभी रचनायें देखने के लिये क्लिक करें
http://www.hindisahitya.org

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें