हिन्दी साहित्य काव्य संकलन: प्यारे परवीन सों प्यारी

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2012

प्यारे परवीन सों प्यारी

प्यारे परवीन सों प्यारी - (कवि - कमलानंद सिंह 'साहित्य सरोज')

प्यारे परवीन सों पयारी ने पसारी मान,
रूठि मुख फेरि बैठी आरसी की ओर है ।
लखि के 'सरोज' प्रतिबिम्ब ताकी सन्मुख में,
अंक भरिवे को धाय ढारे प्रेम नीर है ।
पास में गये तें रूप आपनो विलोकि भाज्यो,
प्यारी पीठ पाछें आय सहि के मरोर है ।
लाग्यो हे मनावन तहाँ ते लाल ठाढ़े देखि,
बाल की हँसी न रुकी आई बरजोर हैं ॥



सभी रचनायें देखने के लिये क्लिक करें
http://www.hindisahitya.org

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें