हिन्दी साहित्य काव्य संकलन: आजु दिगम्बर के संग गौरि

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2012

आजु दिगम्बर के संग गौरि

आजु दिगम्बर के संग गौरि - (कवि - कमलानंद सिंह 'साहित्य सरोज')

आजु दिगम्बर के संग गौरि सुअवसर पेन्हि मचावती घूमे ।
गावति हे फगुआ अरुनारे, 'सरोज' से नैन भरे मतवारे ॥
त्यों करतार बजाय के नाचत, शंकर मौज में मस्त ह्वै झूमे ।
दोऊ दुहून पें डारत रंग उमंग सों दोऊ दुहू मुख चूमे ॥



सभी रचनायें देखने के लिये क्लिक करें
http://www.hindisahitya.org

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें