हिन्दी साहित्य काव्य संकलन: समन्दर और मैं

बुधवार, 22 फ़रवरी 2012

समन्दर और मैं

समन्दर और मैं - (कवि - अरुण कुमार नागपाल)

समन्दर किनारे पहुँच
जब मैं इसमें से उठती
लहरों को देखता हूँ
तो इसकी शान्ति को अपने
हृदय में उतार लेना चाहता हूँ
और सीपियों को उठा-उठाकर
सोचता हूँ
अपनी बीती ज़िन्दगी के बारे में
और दिल मेरा हो जाता है
कण-कण
किनारे पर पड़ी रेत की तरह



सभी रचनायें देखने के लिये क्लिक करें
http://www.hindisahitya.org

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें