हिन्दी साहित्य काव्य संकलन: कृष्ण नाम अति प्यारा हमको

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2012

कृष्ण नाम अति प्यारा हमको

कृष्ण नाम अति प्यारा हमको - (कवि - कमलानंद सिंह 'साहित्य सरोज')

कृष्ण नाम अति प्यारा हमको ॥
कटत पाप सब भाँति उचारे
दिन में एकहि बार ।
पूजा पाठ करौं नहिं या सों
वही 'सरोज' अधार ॥



सभी रचनायें देखने के लिये क्लिक करें
http://www.hindisahitya.org

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें