हिन्दी साहित्य काव्य संकलन: ये शौक क्या कि पहले कोई गम तलाशिए

सोमवार, 12 मार्च 2012

ये शौक क्या कि पहले कोई गम तलाशिए

ये शौक क्या कि पहले कोई गम तलाशिए - (कवि - गणेश गम्भीर)

ये शौक क्या कि पहले कोई गम तलाशिये,
फिर ज़ख्मे दिल के वास्ते मलहम तलाशिये!
फसले तबाह करता है रोना फिजूल का,
रोना है गर तो बढियाँ सा मौसम तलाशिये!
साया भी अपना साथ नहीं देता है सदा,
कैसे कहूँ मैं आपसे हमदम तलाशिये !
इंसानियत का कुम्भ लगे जिसके तट के पास,
रोटी का भूख से वही संगम तलाशिये!
बदलाव के जुलूस से मत दूर भागिए,
आते हुए ज़माने का परचम तलाशिये!
किसके लहू का जोश शहर कि रंगों में है,
आखें हैं आज गाँव कि क्यों नम, तलाशिये!


सभी रचनायें देखने के लिये क्लिक करें
http://www.hindisahitya.org

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें