हिन्दी साहित्य काव्य संकलन: माँ

शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2012

माँ

माँ - (कवि - कविता गौड़)

माँ की जान कहाँ होती है ?
बच्चों में ।
माँ की आन कहाँ होती है ?
बच्चों से ।
माँ का मान कहाँ होता है ?
बच्चों में ।
माँ की ममता कहाँ होती है ?
बच्चों में ।
माँ की सुबह कहाँ होती है ?
बच्चों से ।
माँ की शाम कहाँ होती है ?
बच्चों में ।
माँ की आस कहाँ होती है ?
बच्चों से ।
माँ की सोच कहाँ होती है ?
बच्चो में ।
माँ का अंत कहाँ होता है ?
बच्चों में ।
माँ की जान कहाँ होती है ?
बच्चों में ।



सभी रचनायें देखने के लिये क्लिक करें
http://www.hindisahitya.org

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें