हिन्दी साहित्य काव्य संकलन: इश्क़ सुनते थे जिसे हम वो यही है शायद

शनिवार, 25 फ़रवरी 2012

इश्क़ सुनते थे जिसे हम वो यही है शायद

इश्क़ सुनते थे जिसे हम वो यही है शायद - (कवि - अल्ताफ़ हुसैन हाली)

इश्क़ सुनते थे जिसे हम वो यही है शायद
ख़ुद-ब-ख़ुद, दिल में है इक शख़्स समाया जाता
शब को ज़ाहिद से न मुठभेड़ हुई ख़ूब हुआ
नश्अ ज़ोरों पे था शायद न छुपाया जाता
लोग क्यों शेख़ को कहते हैं कि अय्यार है वो
उसकी सूरत से तो ऐसा नहीं पाया जाता
अब तो तफ़क़ीर, से वाइज़,  ! नहीं हटता 'हाली'
कहते पहले तो दे-ले के हटाया जाता


सभी रचनायें देखने के लिये क्लिक करें
http://www.hindisahitya.org

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें