हिन्दी साहित्य काव्य संकलन: जंगल

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2012

जंगल

जंगल - (कवि - नरेन्द्र मोहन)

मेरे साथ-साथ
भाग रहा
जंगल
दोनों तरफ
और मैं सीधा सुरक्षित रास्ता छोड़
भाग जाना चाहता हूँ
जंगल में
एक जंगल चित्र में
एक चित्र से बाहर
मैं बाहर आ खड़ा हुआ हूँ चित्र से
जंगल में
कौन है यहाँ मेरा सगा
पुकारता मुझे !


सभी रचनायें देखने के लिये क्लिक करें
http://www.hindisahitya.org

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें