हिन्दी साहित्य काव्य संकलन: क्षमा

मंगलवार, 13 मार्च 2012

क्षमा

क्षमा - (कवि - गिरीराज किराडू)

कौन क्षमा करेगा मुझे
जब क्षमा मांगना ही पराभव या पस्ती हो गया हो
मैं यह लिख रहा हूँ और आसमान मज़ाक उड़ा रहा है मेरा
देखो लिख रहा है मूर्ख बस क्षमा मिल जाए
सबसे अग्नि कहने से मुँह नहीं जलता
क्षमा लिखने से क्षमा नहीं मिलती मूर्ख



सभी रचनायें देखने के लिये क्लिक करें
http://www.hindisahitya.org

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें